ताजा हलचल

यूपी: हरदोई के रिजवान को सता रहा एनकाउंटर का खौफ, बोला-‘लिखकर दो गोली नहीं मारोगे तभी जाएंगे साथ’

हरदोई जेल में बंद रिजवान नज्म
Advertisement

यूपी में योगी पुलिस की सख्ती का असर अपराधियों पर साफ दिख रहा है. वे दहशत में हैं और पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं. अपराधियों को डर सता रहा है कि जेल से बाहर निकलने पर उनका एनकाउंटर हो सकता है.

खौफ का ताजा मामला हरदोई का है. हरदोई जेल में बंद रिजवान नज्म को पुलिस डायलिसिस के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन यहां पहुंचने पर उसने कहा कि पुलिस की योजना उसका एनकाउंटर करने की है. रिजवान ने कहा कि पुलिस उसे लिखकर दे कि वह उसे सही सलामत जेल में वापस लेकर जाएगी.

इस बात को लेकर रिजवान काफी हंगामा करता रहा. इसकी वजह से उसकी डायलिसिस नहीं हो सकी. इरफान पर आरोप है कि साल 2014 में उसने अपनी पत्नी पर एसिड फेंका था और उसे जान से मारने की कोशिश की.

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाद में जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. पुलिस के डर से रिजवान ने सरेंडर कर दिया.

Exit mobile version