सूरत और इंदौर के बाद पुरी में कांग्रेस को लगा झटका, सुचरिता मोहंती ने पार्टी को लौटाया अपना टिकट

लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पार्टी को अपना टिकट लौटा दिया है. सुचरिता मोहंती ने टिकट वापस करने की वजह पार्टी से फंड नहीं मिलना बताया है.

बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस को सूरत और इंदौर में झटका लग चुका है. मोहंती ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखकर अपना टिकट वापस लौटाने का फैसला किया है. इसमें पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं मिलने की बात कही है.

पुरी लोकसभा सीट और राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग है, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है. इस सीट से बीजेडी ने अरूप पटनायक को और बीजेपी ने संबित पात्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

सुचरिता मोहंती ने टिकट वापस करने के बाद बताया कि ‘मैंने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से फंड लिए हैं. कम से कम पैसे में चुनावी कैंपेन करने की कोशिश की हूं. बावजूद इसके मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं. फंड के लिए संघर्ष कर रही हूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पार्टी ने फंड देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में चुनाव लड़ना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि भाजपा और बीजू जनता दल चुनाव में पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं, लेकिन मैं पैसे के बिना चुनाव कैसे लड़ सकती है. मैं एक पीपल-ओरिएंटेड कैम्पेन चाहती थी, लेकिन धन की कमी के कारण यह भी संभव नहीं था. कांग्रेस भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. भाजपा सरकार ने पार्टी को पंगु बना दिया है.

सुचरिता मोहंती ने कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी में कहा, ‘पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारी चुनावी मुहिम बुरी तरह प्रभावित हुई है, क्योंकि पार्टी ने पैसे देने मना कर दिया है. पार्टी के ओडिशा प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार ने साफ तौर से मुझसे बचाव करने के लिए कहा है. मैं एक सैलरीड प्रोफेशनल जर्नलिस्ट थी, जो 10 साल पहले चुनावी राजनीति में आयी. मैंने पुरी में अपने कैम्पेन में अपना सब कुछ झोंक दिया. मैंने अपने चुनाव अभियान को फंड करने के लिए पब्लिक डोनेशन कैम्पेन चलाने की कोशिश की.

मुख्य समाचार

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र...

शैव-वैष्णववाद पर टिप्पणी के बाद एम.के. स्टालिन ने मंत्री के. पोनमुडी को डीएमके के पद से हटाया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने...

विज्ञापन

Topics

More

    एमएस धोनी करेंगे सीएसके की अगुवाई; ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर

    चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी...

    Related Articles