ताजा हलचल

Covid19: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश में दी दस्तक, 24 घंटे में 6115 नए मामले

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश में दस्तक दे दी है. आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में फिर मामलों में उछाल देखा गया है. नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6115 नए मामले सामने आए हैं वहीं बीते दिन ये आंकड़ा 6050 था. शनिवार को संक्रमित केस की संख्या 31194 तक पहुंच गई. वहीं अब देश में कुल मामलों की संख्या 44751259 हो गई है.

कोरोना के मामले ऐसे समय में बढ़ रहे हैं जब इसका वेरिएंट XBB.16 तेजी से म्यूटेट हो रहा है. वहीं इसका सब टाइप XBB.1.16.1 ने देश तक पहुंच गया है. इस सब टाइप वेरिएंट के अब तक 113 मामले सामने आ चुके हैं. इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और गुजरात में बताए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की जान गई है. इसी के साथ कुल मौतों की संख्या 530954 तक पहुंच गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. इसके साथ ही राज्यों को आदेश दिया है कि वह इमरजेंसी हॉटस्पॉट्स की पहचान करें और टेस्टिंग भी बढ़ाएं.

बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के साथ अहम बैठक की थी, जिसमें उन्हें जिनोम टेस्टिंग और हॉसपिटल में मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया था. पिछले 15 महीनों में भारत में ओमिक्रॉन के चार सौ नए सब-वेरिएंट की पहचान हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा यानी 90 फीसदी XBB वैरिएंट हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट से 38.2 फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version