Air India Pee Case: आरोपी शंकर मिश्रा का दावा- महिला ने खुद पर किया था पेशाब

एयर इंडिया पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा ने कोर्ट में दावा किया है कि उसने नहीं बल्कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था. उसने कोर्ट को बताया कि उसके लिए संभव ही नहीं था कि वो महिला की सीट तक जा पाता.

कोर्ट में शंकर मिश्रा के वकील ने कहा- “शिकायतकर्ता महिला की सीट ब्लॉक कर दी गई थी. उनका (मिश्रा) वहां जाना संभव नहीं था. महिला को समस्या होती है. उसने खुद पर पेशाब किया था. वह एक कथक डांसर हैं, 80 प्रतिशत कथक डांसर को यह समस्या होती है.”

आरोपी के इस दावे के बाद सेशन कोर्ट के जज ने कहा कि फ्लाइट के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना नामुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा- “क्षमा करें, लेकिन मैंने भी यात्रा की है. किसी भी कतार से कोई भी आ सकता है और किसी भी सीट पर जा सकता है.”

पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की दिल्ली पुलिस की अर्जी पर अदालत द्वारा जारी नोटिस के जवाब में शंकर मिश्रा ने यह दलील दी है. शंकर मिश्रा की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी गई थी.

शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने एयर इंडिया के न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में एयर इंडिया की काफी किरकिरी हुई थी. उसके कर्मचारियों पर भी सवाल उठा था. शंकर मिश्रा कई दिनों तक फरार रहा था. काफी कोशिशों के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य समाचार

एमएस धोनी करेंगे सीएसके की अगुवाई; ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी...

विज्ञापन

Topics

More

    एमएस धोनी करेंगे सीएसके की अगुवाई; ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर

    चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी...

    Related Articles