ताजा हलचल

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन: देश में एक दिन में मिले 18 हजार से ज्यादा नए मरीज

Advertisement

देश में कोरोना लगातार बढ़ते जा रहा है. 130 दिन बाद बीते 24 घंटे में 18,819 नए मरीज मिले और 39 मरीजों की मौत हुई.

नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही देश में सक्रिय केस बढ़कर 1,04,555 और दैनिक संक्रमण दर 4.16 फीसदी हो गई है.

यहाँ देखे एक नज़र में

  • बीते 24 घंटे में मिल नए केस 18,819 
  • देश में अब तक कुल केस 4,34,52,164
  • 24 घंटे में मौतें 39, अब तक कुल मौतें 5,25,116
  • सक्रिय केस में 24 घंटे में बढ़ोतरी 4,953, कुल सक्रिय केस 104555
  • दैनिक संक्रमण दर 4.16, साप्ताहिक संक्रमण दर 3.72
Exit mobile version