सेना में चार साल की सेवा के लिए नई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर अब भी विवादित टिप्पणियाँ सामने आ रही है. राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भी इसमें अपना बयान दिया. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना से ”प्रशिक्षित आतंकवादी” पैदा होंगे. मंत्री ने अपने दावे को लेकर दलील दी कि बिना पेंशन और जॉब सिक्यॉरिटी के वे आवारा हो जाएंगे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाट ने कहा, ”आप युवाओं को पांच साल, चार साल, तीन साल के लिए नौकरी दे रहे हैं। कम से कम उन्हें पेंशन दीजिए. आप देश को प्रशिक्षित आतंकवादियों की ओर धकेल रहे हैं.”
मंत्री ने कहा, ”आने वाले समय में देश के युवा समझेंगे. विपक्ष इस स्कीम का विरोध हर प्लैटफॉर्म पर करेगा. राहुल गांधी की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों को समर्थन देकर हम देश को जगाएंगे.”