हरियाणा के रोहतक से एक एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला सामने आया है. हिमानी की लाश एक सूटकेस में मिली. यह घटना सांपला क्षेत्र की है. हिमानी, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल हुई थीं. वे राहुल गांधी के साथ नजर आई थीं. बीते साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह काफी सक्रिय रहीं. उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया.वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी शामिल हुईं. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहतक में सांपला फ्लाईओवर के पास एक सूटकेस में महिला की लाश मिली. पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान रोहतक के विजय नगर के निवासी के रूप में हुई. महिला की उम्र करीब 22 वर्ष बताई गई है. कुछ राहगीरों ने सूटकेस को देखा और पुलिस को इस बारे में बताया. सांपला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच हो रही है.
मरने वाली महिला की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. हिमानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही थीं. वे राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में भी शामिल हुईं. हरियाणा चुनाव में वो कांग्रेस के कई नेताओं के चुनाव प्रचार में सक्रिय हुईं थीं. मगर जैसे ही हिमानी नरवाल के सूट के सूटकेस में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
सूटकेस मिलने पर शुरू में युवती की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा. काफी देर बाद कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने मृतक की पहचान हिमानी नरवाल बताई. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने इसके केस में तुरंत कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि जांच एसआईटी से कराई जाए.