ताजा हलचल

राजस्थान: कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से किया निलंबित, पार्टी ने जारी किया आदेश

0

राजस्थान कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से निलंबित किया गया है. पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निलंबन का आदेश जारी किया है.

हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली सीट से कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को मैदान में उतारा है. नरेश मीणा यहीं से टिकट मांग रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अब नरेश मीणा यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

भारत आदिवासी पार्टी के समर्थन के बाद आदिवासी मतदाओं को नरेश अपनी तरफ खींच सकते हैं, जिससे कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकते हैं. क्योंकि उनके सामने भी कांग्रेस के मीणा उम्मीदवार हैं. ऐसे में मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने निर्दलीय कैंडिडेट नरेश मीणा का समर्थन दे दिया है. बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने समर्थन के लिए एक लेटर जारी किया है.

सचिन पायलट ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी सबसे बड़ी होती है. सभी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए. सातों सीट कांग्रेस जीतेगी. कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है. नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.

Exit mobile version