लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जनता से किए ये वादे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पी चिदंबरम, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आज यानि शुक्रवार को नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस का मेनिफेस्टो पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है.

कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’,’नारी न्याय’,’श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ पर आधारित है. पार्टी ने ‘युवा न्याय’ को लेकर जिन पांच गारंटी की बात की है, उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है.

इसके अगले दिन जयपुर एवं हैदराबाद में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. इनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. जयपुर में आयोजित घोषणापत्र से जुड़ी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को संबोधित करने वाली हैं. हैदराबाद में घोषणापत्र से जुड़ी जनसभा को राहुल संबोधित करने वाले हैं.

पार्टी की ओर से जारी किए जाने वाले घोषणापत्र में शुक्रवार को धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 को खत्म करने का वादा किया गया. इसके दायरे को कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की ओर से बढ़ाया गया. इसके बाद 2015 और 2019 में संशोधन के जरिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूत किया गया था.


मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles