ताजा हलचल

Bharat Jodo Yatra: पंजाब पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत पंजाब में पदयात्रा शुरू करने से एक दिन पहले मंगलवार को दोपहर में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. स्वर्ण मंदिर में उन्होंने मत्था टेका.

भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को अंबाला में पूरा हो गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी अमृतसर में कुछ घंटे बिताने के बाद मंगलवार शाम फतेहगढ़ साहिब पहुंचेंगे.

इससे पहले, राहुल गांधी ने मंगलवार को सुबह अम्बाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा आरंभ की. इस दौरान पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राज बब्बर भी इस यात्रा में शामिल हुए.

यात्रा बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश से पानीपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुई थी. यह पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र से होकर अंबाला तक पहुंची. गत 21 से 23 दिसंबर के बीच भी यह यात्रा हरियाणा के मेवात, फ़रीदाबाद और कुछ अन्य इलाकों से गुजरी थी.

यह यात्रा बुधवार को मंडी गोबिंदगढ़ से होकर गुजरेगी और खन्ना में रात्रि विश्राम होगा. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यात्रा के तहत रोजाना दो चरणों में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.









Exit mobile version