राज्यसभा में बेंच से मिली नोटों की गड्डी, कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने दी ये सफाई

संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार बना हुआ है. लोकसभा के बार अब राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है. दरअअसल, राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस की बेंच से नोटों की गड्डी मिली. जिसकी जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड ने सदन में दी उन्होंने बताया कि ये नोटों की गड्डी सीट नंबर 222 से मिली है जिसे कांग्रेस सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट किया गया है. जिसे लेकर कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच अब अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई दी है.

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि,’पहली बार ऐसा सुनने में आया, मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं कल दोपहर 12.57 बजे घर के अंदर पहुंचा और 1 बजे सदन चालू हुआ. फिर मैं 1.30 बजे तक कैंटीन में सांसद अयोध्या रामी रेड्डी के साथ बैठा और फिर संसद से चला गया.”

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने के बारे में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ही सदन को जानकारी दी. उन्होंने शुक्रवार को सदन में बताया कि, ‘कल यानी गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है.’

वहीं राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा नोटों की गड्डी मिलने और अभिषेक मनु सिंघवी का नाम लेने पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि, “जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था.” कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी जमकर हंगामा किया.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड टीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) देने वाले अभ्यर्थियों के...

सीएम धामी ने किया देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप का निरीक्षण

देहरादून| गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

Topics

More

    उत्तराखंड टीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

    उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) देने वाले अभ्यर्थियों के...

    Related Articles