चुनाव 2024

अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार, स्मृति ईरानी को कांग्रेस के केएल शर्मा से मिली मात

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दि‍लचस्‍प रहा. गांधी पर‍िवार की पारंपरिक सीट पर इस बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

कांग्रेस से केएल शर्मा ने बीजेपी की स्‍मृति ईरानी को मात दी है. स्‍मृति ईरानी ने अमेठी से प‍िछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराया था.

अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है.

संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है.”

गांधी पर‍िवार की पारंपरिक सीट पर इस बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस से केएल शर्मा ने बीजेपी की स्‍मृति ईरानी को मात दी है. स्‍मृति ईरानी ने अमेठी से प‍िछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराया था. किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी के खिलाफ एक लाख 67 हजार 196 वोटों से जीत दर्ज की है. शर्मा को कुल 5 लाख 39 हजार 228 वोट म‍िले हैं. वहीं, स्‍मृति ईरानी को 3 लाख 72 हजार 32 वोट म‍िले हैं.

Exit mobile version