देश को मिले दो चुनाव आयुक्त! अधीर रंजन चौधरी ने किया नामों का खुलासा

दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की. इस बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस और सदन में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दोनों चुनाव आयुक्तों के नाम का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि देश को नए दो चुनाव आयुक्त मिल गए. उन्होंने चुनाव आयोग के ऐलान से पहले दोनों चुनाव आयुक्तों के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू चुनाव आयुक्त चुने गए हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधु का नाम चुनाव आयोग के लिए तय हुआ है.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दो चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए बैठक हुई थी. जिसके लिए वह चुनाव प्रचार छोड़ कर दिल्ली पहुंचे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले ये रिक्तियां नहीं होनी चाहिए थीं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के खिलाफ जाकर चयन पैनल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को नहीं रखा गया.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक, चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए हुए बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले ही सूची मांगी थी, क्योंकि चयन के लिए नामों की छोटी सूची मांगी गई थी, जिससे हम जांच कर सकते थे.

उन्होंने कहा कि लेकिन इसका मौका मुझे नहीं मिला. चौधरी ने कहा कि मुझे 212 नामों की सूची दी गई थी. रातों-रात 212 लोगों के बारे में जानकारी जुटाना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि कमेटी में बहुमत सरकार के पास है. यानी चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भी सरकार के मुताबिक ही होगी.



मुख्य समाचार

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles