महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर मुश्किल में कॉमेडियन कुणाल कामरा, गिरफ्तारी की मांग की

महाराष्ट्र| स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं. इस बार वह शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर मुश्किल में आ गए हैं. कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. उन्होंने कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

दरअसल, कुणाल कामरा ने हाल ही में मुंबई के खार स्थित एक स्टूडियो में एक कॉमेडी शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें ‘गद्दार’ बताया. इस शो की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इसके बाद शिवसेना के नेता और कार्यकर्ताओं का कुणाल कामरा पर गुस्सा फूट पड़ा.

कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज से शिवसैनिकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. उसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो में तोड़फोड़ की. शिवसैनिकों ने दावा किया कि ये वीडियो वहीं शूट किया गया है. इसी के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. ये शिकायत शिंदे सेना विधायक मुराजी पटेल ने दर्ज कराई है.

वहीं शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कामरा के अलावा आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ भी डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का अपमान करने और उन पर सोशल मीडिया पर लगातार हमला करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने की तर्ज पर डिप्टी सीएम शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया. उसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए. शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

वहीं शिवसेना के सांसद नरेश गणपत म्हस्के ने कहा कि, कुणाल कामरा कुछ पैसे के लिए हमारे नेता के ऊपर टीका टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कुणाल कामरा को चेतावनी दी कि कुणाल कामरा महाराष्ट्र में ही नहीं हिंदुस्तान में भी नहीं घूम सकते. शिवसेना सांसद ने कहा कि, हमारे शिवसैनिक आपको आपकी जगह दिखाएंगे. उन्होंने संजय राउत को लेकर कहा कि, आपकी हालत क्या हो गई है कि हमारे नेता पर टीका टिप्पणी करने के लिए आप भाड़े के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

इन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा 8वां वेतन आयोग

8वें वेतन आयोग के गठन को जब से केंद्र...

GT vs PBKS IPL 2025: जानिए कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग, रोमांचक मुकाबला है तैयार

आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और...

Topics

More

    भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

    भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

    चार धाम यात्राः सब कुछ अनुकूल, हर स्तर पर तैयारी तेज

    उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए हर स्तर...

    Related Articles