कश्मीर की मुस्लिम लड़की ने रामलला के लिए गाया भजन ‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे…’, वीडियो वायरल

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश राममय हो चुका है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उरी में रहने वाली बतूल जहरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में भजन गाया है. इस भजन में वे पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में जहरा कश्मीर की पहाड़ी बोली में कहती दिखाई दे रही हैं, ‘हमारे पीएम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का व्रत रखा है. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प किया है. आज पूरा देश राममय हो चुका है, जगह-जगह राम के गीत गाए जा रहे हैं. हमारा जम्मू-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं रह गया है.’

जहरा इस दौरान पहाड़ी गीत भी गाती हैं, ‘सीताजी के साथ श्रीराम पधारेंगे. वह दिन आ गया है. सभी स्वागत में ढोल बजाइए. श्रीराम के साथ भक्त हनुमान भी पधार रहे हैं.’ आपको बता दें कि उरी की निवासी बतूल जहरा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर पहली बार सुर्खियों में आई थीं. पहाड़ी जनजाति से संबंध रखने वाली जहरा अक्सर ही पैदल स्कूल जाया करती थी. मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लेकर आईं. उनकी खूब तारीफ हुई थी.

जहरा बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनने का प्रयास कर रही हैं. वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ काफी जुड़ी हुई हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर को लेकर पूरे देश में अच्छा खास उत्साह है. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की बढ़ी हस्तियां शामिल होंगी.


मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles