सीएम योगी की बातें सुनकर हस पड़ी जनता, जानिए ऐसा क्या कह गए यूपी के सीएम

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मजाकिया अंदाज दिखाई दिया. उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करने के सिलसिले में सब्सिडी के वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के अपने साथी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना के ऊपर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया.

सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पूर्व में गैस सिलेंडर का कनेक्शन हासिल करने में आने वाली परेशानियों का जिक्र किया. इसी को लेकर सीएम योगी ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कई लोग रसोई गैस खत्म होने के कारण, सामने आने वाली नतीजों से बचने के लिए अविवाहित रहना चुनते हैं. 71 साल के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि बेचारे खन्ना जी यहां बैठे हुए हैं. बेचारे उन्हें पता था कि अगर त्योहारों में मेहमान आ गए और सिलेंडर खत्म हो गया तो ये शर्मिंदगी की बात होगी. भोजन और त्याहारों में पकवान कैसे बनेंगे. लोग इसकी चिंता में रहते थे.

सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले स्थिति ऐसी थी कि गैस कनेक्शन या सिलेंडर मिलना करीब-करीब असंभव हुआ करता था. लोग जानते थे कि उन्हें कनेक्शन नहीं मिलेगा और घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाएगा. इसलिए कुछ लोगों ने शादी ही न करने का फैसला किया. सीएम ने आगे कहा कि अगर आप नेताओं की तरह सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे तो पुलिस डंडों से आपको पीटती थी. ऐसा होने पर भी आपको घर जाने पर डांट पड़ती. इन्हीं सभी परेशानियों से बचने के लिए लोगों ने अवविाहित रहना ही सही समझा.

सीएम योगी की बातें सुनकर मंच पर ही मौजद नौ बार के विधायक और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री खन्ना खुद को रोक नहीं पाए और हंस पड़े. सीएम योगी के मजाक और खन्ना की हंसी देख कार्यक्रम में आई आम जनता भी हंसने लगी.

मुख्य समाचार

चीन के बोइंग विमानों पर कार्रवाई से भारतीय एयरलाइंस को मिल सकता है लाभ

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए...

कंचा गचिबोवली में वनों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाणा सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के कंचा गचिबोवली क्षेत्र में...

विज्ञापन

Topics

More

    चीन के बोइंग विमानों पर कार्रवाई से भारतीय एयरलाइंस को मिल सकता है लाभ

    चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए...

    Related Articles