समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन से पहले देहांत हो गया. 22 अक्टूबर, 2022 को उनका 83वां जन्मदिन था. सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
तीन बार यूपी के सीएम रहने वाले यादव के निधन पर सपा में शोक की लहर है. सूबे में उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जबकि बेटे अखिलेश यादव के दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई कि अंतयेष्टि सैफई (यूपी में पैतृक आवास) में होगी.
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के साथ वाले कुछ पुराने फोटो साझा करते सिलसिलेवार ट्वीट किए और उन्हें याद किया. पीएम ने उन्हें इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र का सिपाही बताया. ये रहे उनके ट्वीट्सः
वहीं, सीएम योगी ने कहा कि यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मुलायम के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके सभी प्रशंसकों-परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें.”
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मुलायम सिंह यादव के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षा मंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.” उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर श्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रीचरणों में स्थान दें.”