ताजा हलचल

पीएम मोदी ने 75 रुपए का स्पेशल सिक्का किया जारी, जानें इसके बारे में

Advertisement

शनिवार को एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी किया है. बताया जा रहा है कि ये एक 75 रुपए मूल्यवर्ग का एक स्मारक विशेष रूप से ढाला सिक्का है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीएम मोदी ने करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में एनसीसी भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

इन वर्षों में एनसीसी का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं.

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स, भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी, भारत को आत्मनिर्भर व विकसित बनाएगी.

आपने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया. मैं आपको राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस स्मारक, नेताजी सुभाष संग्रहालय और पीएम संग्रहालय जैसी कुछ जगहों पर जाने की सलाह दूंगा.




Exit mobile version