ताजा हलचल

आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे सीएम केजरीवाल, चुनाव के लिए ‘पहली गारंटी’ की करेंगे घोषणा

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दलों का चुनावी दौरा शुरू हो चुका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे. इस दौरान वह विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की पहली चुनाव संबंधी ‘गारंटी’ की घोषणा करेंगे.

आप नेता मनोज सोरथिया ने संवाददाताओं से कहा, ”21 जुलाई को अरविंद केजरीवाल गुजरात की जनता को अपनी पहली चुनावी गारंटी देंगे. इसके साथ ही वह गुजरात में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.” इस महीने केजरीवाल का यह दूसरा गुजरात दौरा होगा. इससे पहले केजरीवाल ने तीन जुलाई को अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित किया था और लोगों से मुफ्त बिजली के मुद्दे पर चर्चा की थी.

Exit mobile version