केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में दिवाली के बाद ऑड-ईवन लागू-11वीं तक के सभी स्कूल बंद

सोमवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बड़ी बैठक की गई. बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि दिवाली के अगले दिन से सात दिन के लिए ऑड-ईवन लागू किया जाएगा.

यानी कि यह 13 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि बैठक के दौरान दिल्ली के 11वीं तक के सभी स्कूलों को 10 तारीख तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुला रहेगा.

प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तापमान में गिरावट और हवा में ठहराव के चलते प्रदूषण बढ़ा है. साथ ही यह भी कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 365 दिन प्रदूषण कम करने पर काम किया जा रहा है. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया गया कि दिल्ली में दीर्घकालिक योजनाओं पर कम हो रहा है. इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को समीक्षा बैठक की, जिसमें आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि प्रदूषण फैला रही गाड़ियों का चालान काटा गया है. अब तक 74 लाख का जुर्माना लगाया गया है. कुल 12,769 जगहों का निरिक्षण किया गया है.

वहीं पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए 210 पुलिस टीमें गठित की गई हैं. वहीं अलग-अलग जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि दिल्ली के अंदर भारी माल वाहक चलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. हालांकि एसेंशियल सामान लाने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles