महाराष्ट्र: शिंदे का बड़ा खुलासा, सीएम की कुर्सी के लिए कांग्रेस के साथ ठाकरे ने किया गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ी बात कह दी है. न्यूज एजेंसी के सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. आगे बोलते हुए शिंदे ने कहा कि जब प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार थी, उसमें मैं भी था. कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाना बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों के खिलाफ थी.

हमने उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया कि कांग्रेस से दूर रहो, लेकिन वह नहीं माने. कांग्रेस के साथ आने के बाद पार्टी का काफी नुकसान हो रहा था और इसी वजह से शिवसेना दो गुटों में टूट गई. हमने प्रदेश में तख्तापलट कर दिया और प्रदेश में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई.

वहीं, शिंदे ने यह भी कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुनने में भरोसा करते हैं. एक आम आदमी की तरह जनता की जरूरतों को प्रत्यक्ष रूप से समझने के महत्व पर जोर देते हुए शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार गूंगी और बहरी नहीं है.

हमने जनता के लिए इन 2 सालों में काम किया है और आगे भी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बाबा सिद्दीकी हत्या केस पर कहा कि सरकार और गृह विभाग इसकी जांच कर रही है और इसकी जड़ तक पहुंचेगी. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा. बता दें कि बीते दिन ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने शिंदे गुट के नेता शाइना एनसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर प्रदेश में जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है.

अरविंद सावंत ने शाइना के लिए माल शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर शाइना ने उनके खिलाफ एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर 1 नवंबर को पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई है. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. जिस पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles