देश

छत्तीसगढ़: युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी दिख रहा मतदान के प्रति जोश

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान जारी है। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ पर पहुंच रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह नजर आ रहा है। महिला हों या पुरूष, युवा या बुजुर्ग मतदाता हों, सभी मतदान के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद की जा रही है। गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांत बजे तक चुनाव होंगे। इस बार दूसरे चरण के चुनाव में डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे। दूसरे चरण चुनाव में 1 थर्डजेंडर समेत 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। 

बिलासपुर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने सभी पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version