ताजा हलचल

उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ सरकार एक्शन मोड़ में, जंक यार्ड हुए एक्टिव

Advertisement

अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं साथ ही पुरानी कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि दिल्ली सरकार एक बार फिर अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ एक्शन मोड़ में आ गई है. जानकारी के मुताबिक सड़क पर 10 साल पुराना डीजल व 15 साल पुराना पेट्रोल वाहन दिखने पर जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

यही नहीं ऐसे वाहनों को सीधे कबाड़ यार्ड भेजने के निर्देश भी दिये गए हैं. इससे पहले अगस्त माह में भी ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जिसमें एकले साउथ दिल्ली इलाके से से 100 वाहनों को जब्त कर कबाड़घर भेजा जा चुका है. इसलिए उम्र पूरी कर चुके वाहनों को सड़क पर लेकर निकलना खतरे से खाली नहीं है..

अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई
आपको बता दें कि कोर्ट के आदेश पर स्क्रैप पॅालिसी शुरू की गई थी. जिसमें 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को रखा गया था. लेकिन नियमों को ताक पर रख लोग दिल्ली में पुराने वाहन घूमाना बंद नहीं कर रहे थे. अब ऐसे वाहनों के खिलाफ एक बार फिर सरकार सख्त दिख रही है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में उम्र पूरी कर चुके लगभग 30 वाहनों को जब्त किया जा चुका है. आपको बता दें कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर में आने वाले नोएडा, फरीदाबाद, गुरूग्राम में भी इस तरह के अभियान चलाने की तैयारी सरकार कर रही है.

इलेक्ट्रिक वाहनों में करें तब्दील
आपको बता दें कि जिन लोगों के वाहन समय सीमा पार कर चुके हैं. उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का विकल्प है. यदि वाहन स्वामी चाहे तो अपने वाहन को इलेक्ट्रिक में तब्दील कराकर,साथी आरटीओ से अनुमति लेकर दिल्ली की सड़कों पर चला सकता है.आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 2018 में प्रदूषण के चलते 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के आदेश दिये थे. तभी से स्क्रैप पॅालिसी लागू है. लेकिन कार्रवाई धीमी चल रही थी.

Exit mobile version