जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जिसके तहत बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच अहम और बड़े फैसले लिए गए. जिसमें सिंधु जल समझौता रोकने का फैसला लिया गया.
इसके अलावा दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के स्टाफ को भी कम करने का निर्णय लिया गया है. सीसीएस की बैठक में पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ने का भी फैसला लिया गया. इसके साथ ही केंद्र ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया है.