महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार प्रदर्शन दिख रहा है. रूझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मिल रहे प्रचंड जनादेश से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. महायुति में महा जश्न है. वहीं, करारी हार की ओर बढ़ रहे विपक्ष (MVA) में सन्नाटा पसरा है. उसके नेता हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं. आइए जानते हैं कि किस नेता ने क्या कहा?

महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन से महायुति गदगद है. बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्र विरोधी ताकतों की हार है. महाराष्ट्र को एक करने वाली पार्टियों की जीत हुई है. उन्होंने एक बार फिर ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के मंत्र को दोहराया. विपक्ष के फेक नैरेटिव को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया. इस दौरान जब उसे सीएम चेहरे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम पर फैसला बातचीत के बाद लिया जाएगा.

गठबंधन की लड़ाई में कांग्रेस की अगुवाई वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन मुकाबले में ही नजर नहीं आया. नतीजे चौंकने वाले हैं और एमवीए के नेताओं को भरोसा नहीं हो रहा. रूझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.’ उन्होंने कहा कि ईवीएम ने हराया. वहीं, शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई है.

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए. महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे अधिक 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी को 131 सीटों पर बढ़त से महायुति महाराष्ट्र में ‘महाबली’ बनती हुई दिख रही है. महायुति अभी तक 105 सीटें जीत चुकी है, जबकि 123 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी 16 सीटें जीत चुकी है. 37 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. आंकड़ों को देख कहा जा सकता है कि एमवीए करारी शिकस्त की ओर बढ़ रही है.

मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles