केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी होने की डेट्स सीबीएसई ने घोषित नहीं की. हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई 10वीं के नतीजे 15 जुलाई तक जारी होने की बात कही जा रही है, तो कहीं जुलाई माह के अंत तक घोषित होने की जानकारी दे रहे हैं.
ऐसे में शिक्षा मंत्री ने कुछ दिनों पहले ही सीबीएसई को 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में माना यही जा रहा है कि नतीजे इसी माह घोषित किए जाएंगे.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें रिजल्ट लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने होंगे. जिसके बाद रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा.