दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में हैदराबाद से अभिषेक बोइनपल्ली नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था, जिस कारण उसे गिरफ्तार किया गया है.

अभिषेक बोइनपल्ली को सीबीआई आज कोर्ट में पेश करेगी. आरोपी रॉबिन डिस्ट्रीब्यूशन फर्म से जुड़ा हुआ है. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, ‘अभिषेक बोइनपल्ली को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर देने से बच रहा था, जिसके बाद उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. वह दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए काम करता है.’

दिल्ली की नई आबकारी नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े कारोबारी विजय नायर और शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को अरेस्ट किया जा चुका है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के निर्धारण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई और ईडी कर रही हैं.

उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा अनुमति नहीं मिलने के बाद दिल्ली सरकार को नई आबकारी नीति वापस लेनी पड़ी थी. फिलहाल दिल्ली में पुरानी शराब नीति ही लागू है. भाजपा और कांग्रेस ने नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इससे पहले रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी के घर से 1 करोड़ की नकदी जब्त की थी.

आपको बता दें कि दिल्ली की नई आबाकरी नीति के निर्धारण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई की एफआईआर में कुल नौ लोग नामजद हैं, जिनमें सिर्फ पेरनोड रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है.

आरोपियों में ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर, ब्रिंडको स्प्रिट्स के मालिक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रु, बडी रिटेल के निदेशक अमित अरोड़ा, राधा इंडस्ट्रीज के दिनेश अरोड़ा, प्रोपराइटरशिप फर्म महादेव लिकर्स के सन्नी मारवाज शामिल हैं. आरोपियों में अर्जुन रामचंद्र पिल्लई और अर्जुन पांडे भी शामिल हैं.

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में नामजद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. इन सभी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.

मुख्य समाचार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार...

चंद्र ग्रहण 2025: इस दिन लगेगा साल पहला चंद्र ग्रहण, जानिए सूतक

चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, सूर्य और...

राशिफल 20-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष (Aries):आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी...

Topics

More

    राशिफल 20-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष (Aries):आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी...

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    Related Articles