ताजा हलचल

राधास्वामी सत्संग सभा के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, उखाड़ फेंके गेट; भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Advertisement

आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा को दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी भूमि से कब्जे खुद हटा लेने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई। सभा ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और खड़ी की गई दीवार भी नहीं हटाई। तो सुबह-सुबह बुलडोजर इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुंच गया। बुलडोजर जैसे ही चला तो सत्संगियों की भीड़ वहां जमा होने लगी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई नहीं रुकी। बुलडोजर ने सत्संगियों द्वारा लगाए गए गेट और सड़क को उखाड़ दिया। 

बता दें जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से कब्जे हटाने के लिए सत्संग सभा को 7 दिन का समय दिया था। सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को एक रिटायर्ड तहसीलदार और वकील तहसील प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखने पहुंचे। 15 दिन का समय और मांगा। प्रशासन ने इन्कार कर दिया। सत्संग सभा के नुमाइंदों ने कहा कि जहां रास्तों में गेट लगाए हैं वहां उनके खेत हैं। ब्रिटिश शासन के समय से उन्हें नहर पर कब्जा मिला हुआ है। राधास्वामी सत्संग सभा ने किसी तरह के अवैध कब्जे नहीं किए।

वहीं दूसरी ओर सदर तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति भेजी । इसके बाद जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी व पुलिस आयुक्त के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में तत्काल कार्रवाई का निर्णय हुआ है। इसके पहले प्रशासन ने 14 सितंबर को राधास्वामी सत्संग सभा को आम रास्ते, नहर, खेल के मैदान, अन्य सरकारी भूमि पर हुए कब्जे हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था। नहीं हटाने पर हर्जा-खर्चा सहित ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था। 

Exit mobile version