जालंधर| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले चार दिन में पांचवां पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा है, जो पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में मादक पदार्थों की खेप गिराने के लिए घुसा था. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नवीनतम ड्रोन 21 मई को अमृतसर सेक्टर में ‘पकड़ा’ गया. बीएसएफ ने काले रंग का बड़ा ड्रोन बरामद किया है, जिसके नीचे की तरफ संदिग्ध मादक पदार्थ रखे हुए थे.
अधिकारियों ने कहा कि खेप की मात्रा और गुणवत्ता का पता लगाया जा रहा है. गत 19 मई के बाद से पंजाब सीमा पर पकड़ा गया यह पांचवा ड्रोन है. बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में कहा कि बल के जवानों ने शनिवार रात ड्रोन के उड़ने की आवाज सुनी और फिर इस पर गोली चलाई.
बयान में कहा गया कि बाद में, क्षेत्र की तलाशी के दौरान अमृतसर के धनो कलां गांव के एक खेत से एक ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) और नशीले पदार्थ के तीन पैकेट (3.3 किलोग्राम हेरोइन) बरामद हुए. बीएसएफ ने कहा कि मादक पदार्थ से चमकीली पट्टियां भी जुड़ी मिलीं.
अधिकारियों ने कहा कि पिछले चार दिनों में सैनिकों द्वारा ड्रोन के उड़ने की आवाज पकड़ने की कुछ और घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ भी स्थापित नहीं किया जा सका है. इससे पहले, बीएसएफ ने 19 मई की रात को तीन ड्रोन का, जबकि 20 मई की रात को चौथे ड्रोन का पता लगाया गया था.
पहला ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद हुआ. बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने 19 मई की रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित वायु यान (यूएवी) को मार गिराया.