ताजा हलचल

पंजाब: बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिराया मार

शुक्रवार को पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश में लगे एक पाकिस्तानी को मार गिराया है.

शुक्रवार की सुबह-सुबह जवानों को पाकिस्तान से लगी सीमा पर कुछ हलचल दिखाई दी. इसके बाद जवान अलर्ट मोड पर आ गए. इसके बाद बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में घुसपैठिया मारा गया.

तरनतारन के थेकलां गांव के पास सीमा पार करने की कोशिश में लगे पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने आगे न बढ़ने चेतावनी दी, जिसे मानने से उसने इनकार कर दिया. इसके बाद किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए जवानों ने फायरिंग कर दी. घुसपैठ की कोशिश में लगा शख्स वहीं पर मारा गया. बीएसएफ ने लाश को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.

पंजाब के तरनतारन में बीते हफ्ते भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था. बीएसएफ ने कस्बा खालडा के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. वहीं, एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को कुछ महीने पहले सीमा के पास गिरफ्तार भी किया गया था.

पाकिस्तान की ओर से लंबे समय से घुसपैठ और ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है. साल 2022 में ही बीएसएफ ने पंजाब से लगी पाकिस्तानी सीमा पर 22 ड्रोन्स को पकड़ा था.

2022 में बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए करीब 316 किलो ड्रग्स को कब्जे में लिया है. हर साल कई पाकिस्तानी घुसपैठ करने की कोशिश में मारे भी जा रहे हैं.

Exit mobile version