उदयपुर सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान में कई जगहों और रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी वाला कथित पत्र मिलने के बाद पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कथित धमकी वाला पत्र मिला. हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि लिफाफे में बंद पत्र डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया. स्थानीय पुलिस को शाम को इसकी सूचना मिली.

एडिशनल एसपी ने बताया कि पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई है कि 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर को बम से उड़ा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची और तलाशी ली. मीणा के अनुसार, धमकी वाला पत्र भेजे जाने के संबंध में रेलवे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्र भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

पीले रंग के लिफाफे में जो पत्र मिला है, उसपर 30 सितंबर की हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की मोहर लगी है. लाइनदार पुराने कागज पर पत्र लिखा गया है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का भी जिक्र है. चिट्ठी लिखने वाले ने खुद को एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर बताया है. वहीं चिट्ठी में लिखा है कि वह जम्मू-कश्मीर में मारे गए जिहादियों की मौत का बदला लेगा.

राजस्थान के सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोटा-बूंदी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जीआरपी-आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई है. आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है.

मुख्य समाचार

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles