क्राइम

मुंबई: प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

0

मुंबई के प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक अधिकारी ने बताया कि हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल मिलने के बाद मुंबई पुलिसने जांच शुरू कर दी है. इससे पहले हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमले की धमकी मिल चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के कार्यालय के फोन नंबर पर बुधवार शाम करीब 5 बजे कॉल आई. फोन करने वाले संदिग्ध ने कहा कि हाजी अली दरगाह में बम रखा गया है. उसने दरगाह को परिसर को तुरंत खाली कराने के लिए कहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तुरंत मुंबई पुलिस को दी गई.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान का परिवार! अब सलीम खान को मिली धमकी, 2 गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले आरोपी ने अपना नाम पवन बताया. वह फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था, साथ ही दरगाह के बारे में आपत्तिजनक बातें भी कह रहा था.

हाजी अली दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत के आधार पर मुंबई की ताड़देव पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2), 352, 353(2) और 353(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ताड़देव पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. संदिग्ध की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब हो कि नवंबर 2022 में हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमले की धमकी भरी कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आई थी. बाद में गहन जांच में मौके पर कुछ नहीं मिला था. छानबीन करने पर फोन करने वाला मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति पाया गया.

Exit mobile version