तेहरान से चीन जाने वाली एक फ्लाइट में बम रखे होने की कॉल पुलिस को मिली है. ये फोन 9.20 बजे आया. फिलहाल फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को यह सूचना फ्लाइट से मिली .जिसके बाद तमाम एजेंसियों को यह जानकारी दी गई. फिलहाल ये फ्लाइट अभी कहां है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसके बारे में दिल्ली फायर विभाग को भी सूचना मिली है. दिल्ली पुलिस और बाकी एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गईं हैं. इस जानकारी के मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया गया है.
जबकि जयपुर से आ रही खबर में कहा गया है कि तेहरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम की सूचना के बाद विदेशी फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी. लेकिन उसे जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है.
इसके साथ ही दिल्ली एटीएस से भी इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई है. बताया जा रहा है कि बम के खतरे की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही अब फ्लाइट का रूट दिल्ली की तरफ डायवर्ट करने की सूचना मिली है.