क्राइम

केरल: कन्नूर में आरएसएस दफ्तर पर हमला, फेका बम-मची अफरा-तफरी

0

केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दफ्तर पर मंगलवार (12 जुलाई, 2022) हमला हुआ है. बताया गया कि वहां पर बम फेंका गया, जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी फैल गई.

स्थानीय पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया, “कन्नूर जिला के पय्यनूर में आरएसएस दफ्तर पर बम फेंका गया. यह घटना आज सुबह हुई. वारदात के दौरान इमारत में लगी खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.”

यह हमला किसने और किस इरादे से किया? फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि फिलहाल किसी प्रकार की जन हानि की खबर नहीं है.

हैरत की बात है कि यह हमला तब हुआ, जब पुलिस थाना वहां से नजदीक में ही है. बीजेपी के नेता टॉम वडक्कन ने एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह के हमलों को रोकने में नाकामयाब रहने के लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है.

वड्डकन ने बताया, “यह बेहद चौकाने और हैरान करने वाला है. कानून व्यवस्था इतनी गिर गई है कि सामाजिक संगठनों के ऑफिसों पर अब बम फेंके जाएंगे. यह नागरिक समाज में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

उनके मुताबिक, आरएसएस के दफ्तरों और कार्यकर्ताओं पर इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं. ऐसी कानून व्यवस्था से जल्द से जल्द निपटना होगा. पुलिस और प्रशासन इसके लिए जवाबदेह है.

इस बीच, केंद्रीय मंत्री शोभा कारनदलाजे ने केरल में हुए इस हमले की निंदा की. साथ ही सीएम पिनराई विजयन को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर टैग करते हुए कहा- आप इस मुद्दे को गंभीरता से लें और पुलिस को झटपट दोषियों को पकड़ने का निर्देश दें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version