संपर्क क्रांति की बोगी से मिला बम, आंदोलन की आड़ में समस्तीपुर को दहलाने की थी साजिश

देश में अग्निपथ का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी प्रदर्शन के दौरान बिहार के समस्तीपुर को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच से संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है, चर्चा है कि वह आईडी है. इसी ट्रेन की बोगियों को उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. जली हुई बोगियों की जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु बरामद की गई. मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है.

एसपी हृदयकांत ने बताया कि ट्रेन की बोगी से जो सामग्री मिली है, उसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही बताया जा सकता है कि उक्त सामग्री विस्फोटक है या कुछ और. दूसरी ओर इस मामले में रेल थाने की पुलिस और आरपीएफ कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में लोहित एक्सप्रेस और समस्तीपुर में आउटर पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया था. सूत्रों ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जिन बोगियों को उपद्रवियों ने जलाया, उसकी बगल वाली एसी बोगी से आईडी जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है.

जिस कोच से यह मिला है, उसे आग से बचाने के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस के जवानों के अलावा घटना देखने गये लोगों ने धक्का देकर हटाने की कोशिश की थी. कोच की जांच के दौरान बरामद वस्तु को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया था.

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि समस्तीपुर को दहलाने के लिए ट्रेन में आगजनी से एक दिन पूर्व यानी गुरुवार को शहर के एक खेल मैदान में कुछ लोगों ने बैठक की थी. इसमें उपद्रव की रूपरेखा तैयार की गयी थी.

मुख्य समाचार

गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

Topics

More

    गाजियाबाद में 03 अप्रैल से 18 मई तक धारा 163 लागू, कड़े आदेश लागू

    गाजियाबाद| गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक...

    सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

    अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

    Related Articles