ताजा हलचल

‘सरकार बचाने की कोशिश की तो पवार को घर जाने नहीं देंगे’-भाजपा ने शरद पवार को दी धमकी: संजय राउत का आरोप

Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री पर शरद पवार को धमकी देने का आरोप लगाया है. राउत ने कहा कि ‘एक केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को धमकी दी है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा.’ राउत ने आगे कहा कि अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं. क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है? 

वहीं राउत ने कहा कि ‘एकनाथ शिंदे गुट जो हमें चुनौती दे रहा है, उसे यह महसूस करना चाहिए कि शिवसेना के कार्यकर्ता अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं. इस तरह की लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर. जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.’

उधर महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है.

Exit mobile version