गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इसमें दो सीटें जदयू को सौंपी गई है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक चरण में वोटिंग होगी. यहां पर 5 फरवरी को मतदान होगा.
वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. दिल्ली की सत्ता पर आसीन आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने भी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार जारी कर दिए हैं.
इस बार दिल्ली चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी को दो विधानसभा सीटें मिली हैं. जदयू ने बुराड़ी सीट पर शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार तय किया है. शैलेंद्र कुमार जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वे बीते विधानसभा चुनाव में बुराड़ी से उम्मीदवार रहे हैं. इसी तरह देवली सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार को उतारा गया है. अभी तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है.