ताजा हलचल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची

0

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की पहले सूची जारी कर दिया है. इससे पहले बीजेपी ने सोमवार सुबह एक सूची जारी की थी, जिसमें 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था, लेकिन इस सूची को पार्टी ने कुछ घंटे बाद ही वापस ले लिया. इसके बाद बीजेपी ने कुछ संशोधन करने के बाद उम्मीदवारों के नाम की नई सूची जारी की. जिसमें कुल 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी ने नई सूची जारी करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज दिनांक 26.08.2024 सोमवार को जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के हेतु प्रथम चरण के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा रही है. इससे पूर्व आज द्वितीय एवं तृतीय चरण हेतु जारी प्रत्याशियों की सूची को अमान्य माना जाये.

बीजेपी ने पहले चरण के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की है. जिसमें पाम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि राजपोरा से अर्शीद भट्ट को टिकट दिया है. वहीं शोपियां से बीजेपी ने जावेद अहमद कादरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी और अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को टिकट दिया है.

जबकि श्रीगुफावाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ और शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं इन्दरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.वहीं भदरवाह सीट से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार को उम्मीदवार बनाया है. जबकि रामबाण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को बीजेपी ने टिकट दिया है.

Exit mobile version