बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों का दौर बढ़ गया है. नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज मैं शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहुत करीब आकर खड़े हो गए. मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी. राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे.

राहुल गांधी को यह शोभा नहीं देता है कि एक महिला सांसद पर वो ऐसे चिल्लाएं. मैं बहुत दुखी हूं और मैं सुरक्षा चाहती हूं. महिला सांसद ने कहा कि मैं अनुसूचित जनजाति वर्ग से ताल्लुक रखती हूं और राहुल का ये बर्ताव अच्छा नहीं लगा.

नागालैंड बीजेपी सांसद फांगनोन ने आगे कहा कि वह राज्यसभा के चेयरमैन से मिल चुकी हैं और अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हूं. उन्होंने इसके लिए राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा है.

महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने शिकायती पत्र में कहा कि मैं मकर द्वार की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लिए खड़ी थी. सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के सांसदों के लिए प्रवेश द्वार तक रास्ता बना रखा था. अचानक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अन्य सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था. राहुल गांधी ने ऊंची आवाज़ में चिल्लाना शुरू कर दिया. वे मेरे इतने करीब आ गए थे कि मैं पूरी तरह असहज हो गई. महिला सांसद ने शिकायत में आगे कहा कि वह भारी मन से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से पीछे हटीं और एक तरफ हो गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.

इस मामले में राज्यसभा में सभापति जगदीप ने कहा कि उनके पास महिला सांसद की शिकायत आई है. महिला सांसद उनके पास रोते हुए आईं थीं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस बौखला गई है. राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ धक्कामुक्की की. नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया. वो प्रताड़ना के बराबर है.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles