नारायण राणे का विवादित बयान, बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है, जिसके मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे हमले किए जा रहे हैं. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते. कोकण में एक चुनावी रैली के दौरान नारायण राणे ने ये बयान दिया है.

कोंकण में रैली के दौरान नारायण राणे ने कहा, ”शिवसेना पार्टी का प्रमुख, बालासाहेब ठाकरे के बेटे बोल रहे हैं कि सोसायटी में बकरी ईद को परमिशन नहीं तो दिवाली का भी कंदील उतारो. मुझे तुरंत बालासाहेब ठाकरे याद आए. बालासाहब होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते.”

इससे पहले भी बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते रहे हैं. अगस्त महीने में उद्धव ठाकरे की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना अहमद शाह अब्दाली से किये जाने पर नारायण राणे भड़क गए थे. इस दौरान राणे ने कहा था कि बालासाहेब ने हिंदुत्व के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को मिट्टी में मिला दिया.

उन्होंने हमला बोलते हुए ये भी कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. दरअसल उद्धव ठाकरे ने पुणे में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने अमित शाह की तुलना अहमद शाह अब्दाली से करते हुए बीजेपी पर सत्ता जिहाद में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर रणनीति पर काम कर रही है. नारायण राणे के विधायक बेटे नितेश राणे को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. बीजेपी ने एक बार फिर से कोंकण की कणकवली सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है. वहीं, नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे को शिंदे गुट की शिवसेना ने भरोसा जताते हुए कुडाल विधासभा सीट से मैदान में उतारा है.

बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

मुख्य समाचार

भारत की शान हैं ये 10 किले, आप भी देखें

भारत में हर राज्य के महलों और किलों का...

कैंची धाम: बिगड़ी तकदीर बनाने वाला हनुमान मंदिर

नैनीताल के कैंची धाम स्थित हनुमान मंदिर, आज किस्मत...

Topics

More

    पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी आतंकी हमला, 39 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद|…… गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के...

    Related Articles