विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप-चुनाव आयोग ने दर्ज कराई एफआईआर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले कैश कांड का मुद्दा गरमा गया है. मुंबई के वसई विरार में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. बीवीए कार्यकर्ताओं और नाला सोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े उनके उम्मीदवार राजन नाइक को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे. हालांकि बीजेपी और विनोद तावडे ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है. इस बीच चुनाव आयोग ने इस संबंध में तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

इस मामले पर विरार ईस्ट में खूब हंगामा देखा गया, जहां हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) सदस्यों की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई. यह टकराव विरार ईस्ट के होटल विवांता में हुआ, जहां तावड़े ने भाजपा के नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राजन नाइक के साथ बैठक बुलाई थी. बीवीए कार्यकर्ताओं ने बैठक में बाधा डालते हुए दावा किया कि पैसे बांटे जा रहे थे. हालांकि बाद में तावड़े के वाहन की तलाशी ली गई, लेकिन कोई वहां कोई पैसे नहीं मिले.

विनोद तावड़े पर क्या है आरोप
वसई विधायक क्षितिज ठाकुर ने एक लाल डायरी दिखाते हुए दावा किया है कि उन्हें 15 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा देने वाली इस डायरी मिली है. वहीं उनके पिता हितेंद्र ठाकुर का कहना है कि तावड़े ने उनसे कई बार माफ़ी मांगी है. बीवीए प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने कहा, ‘मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर आ रहे हैं. मैं अपने समर्थकों के साथ आया था. हमें एक डायरी मिली है, जिसमें कुछ भी नहीं है. पुलिस और चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. होटल का सीसीटीवी नेटवर्क भी बंद था और मेरे आने के काफी बाद चालू हुआ. मुझे लगता है कि होटल प्रबंधन भी इसमें शामिल है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.’

तावड़े बोले- चुनाव आयोग कर ले जांच
हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा, ‘…नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी. मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है… मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था. पार्टी (बहुजन विकास अघाड़ी) के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, सीसीटीवी फुटेज निकालनी चाहिए. मैं 40 साल से पार्टी में हूं. अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है… फिर भी, मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.’

वहीं बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर भी इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा, ‘जब पांच करोड़ पकड़ा जाएगा, तब हम इसे सही मानेंगे, ये सब विपक्ष की नौटंकी है. विनोद तावड़े बड़े नेता हैं. क्या वो एक विधानसभा में पैसे बाटेंगे? ये हास्यास्पद है. विरोधी दल को लगने लगा है कि महायुति की सरकार बन रही है, इसीलिए ये नैरेटिव सेट किया जा रहा है. इसकी जांच चुनाव आयोग और पुलिस करेगी. जब पांच करोड़ पकड़ा जाएगा तब हम इसे मानेंगे.’

तावड़े के इन आरोपों से इनकार के बावजूद विपक्षी एमवीए ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. इस मामले पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैंने तुलजाभवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रार्थना की कि महाराष्ट्र में भ्रष्ट राक्षसों का राज खत्म हो. मैंने प्रार्थना की है कि ऐसी सरकार आए जो महाराष्ट्र की संस्कृति को संवारेगी। यहां आते समय भी मेरे बैग की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. मुझे आप लोगों से पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग में पैसे मिले थे. कल अनिल देशमुख पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए पत्थर की जांच कौन करेगा?…”

कांग्रेस ने वीडियो दिखाकर लगाए आरोप
वहीं कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी इस मामले पर पोस्ट करके आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा, ‘BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के पास से मोटी नगद बरामद हुई है. मुंबई के इलाके में लोगों ने धर दबोचा, काले रंग का बैग बरामद हुआ है. काले रंग के बैग में डायरी है और पांच करोड़ नगद बरामद हुआ है. क्यों पैसा बांटा जा रहा है क्यों पैसे लेकर आए हैं? चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी विनोद तावड़े मुंबई में क्या कर रहे थे.’

मुख्य समाचार

आरबीआई ने ‘डीपफेक’ वीड‍ियो के प्रत‍ि आम आदमी को क‍िया आगाह

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने सोशल मीड‍िया पर...

मुन मुन सेन के पति भरत देव वर्मा का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मंगलवार को बंगाली एक्ट्रेस मुन मुन सेन के पति...

कपिल शर्मा ने दिया सिद्धू पाजी से शो में वापस आने का ऑफर, रखी ये शर्त

नवजोत सिंह सिद्धू तब से कपिल शर्मा के करियर...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles