ताजा हलचल

हैदराबाद से बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता को दी गई Y+ सुरक्षा

Advertisement

तेलंगाना| हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता की सुरक्षा बढ़ाई गई है. माधवी लता को अब Y+ सुरक्षा दी गई है. अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर कहा माधवी ने कहा, “ये Y+ सुरक्षा सिर्फ एक व्यक्ति से सच्चाई की लड़ाई को बचाने के लिए दी गई है.

वो इंसान जिसका नाम असदुद्दीन ओवैसी है. असदुद्दीन ओवैसी जिनकी दोस्ती किंग्स दल से हो सकती है, जो वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा होने पर भी चुप रहते हैं. अब तो उन्हें सोचना पड़ेगा कि वे (असदुद्दीन ओवैसी) जीत हासिल करने कि लिए किस-किस को पालकर बड़ा कर रहे हैं.”

बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने माधवी लता को ओवैसी के खिलाफ उतारकर बड़ा दांव खेला है. ओवैसी 2004 से चार बार हैदराबाद सीट से जीतते रहे हैं. इससे पहले उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी 1984 से 2004 तक लगातार 6 बार लोकसभा में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सलाहुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा में भी हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Exit mobile version