महाराष्ट्र के लिए विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर्यवेक्षक नियुक्त

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की गई है. 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है. विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन के आगे की कार्यवाही होगी. विजय रुपाणी पंजाब में बीजेपी के प्रभारी है.

महाराष्ट्र में बीजेपी को दोनों सहयोगी एनसीपी और शिवसेना में विधायक दल की बैठक और नेता का चुनाव हो चुका है. बीते दिनों एनसीपी ने अजित पवार तो वहीं शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना था. लेकिन बीजेपी में अभी तक ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.

बीजेपी विधायक दल की बैठक में जिस नेता के नाम पर मुहर लगेगी उसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा. महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का नेता कौन होगा. सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को विधायक दल की बैठक होनी थी लेकिन एकनाथ शिंदे की तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं होने की वजह से ये बैठक नहीं हो पाई. डॉक्टर्स ने एकनाथ शिंदे को आराम करने की सलाह दी है.

महाराष्ट्र में इस बात पर भी सबकी नजरे हैं है कि विभागों के बंटवारे में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार के खाते में क्या जाता है. इसका फैसला भी महायुति की अगली बैठक में होना है. माना जा रहा है कि सरकार बनाने से पहले तीनों दलों में इस पर फैसला हो जाएगा.

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होने है. 23 नवंबर को चुनाव नतीजों के बाद से अभी तक सरकार का गठन नहीं होने के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article