पटना: सीएम नीतीश का पीएम मोदी पर निशाना, कहा संसद का सत्र चलता रहता है और वे बाहर घूमते रहते हैं

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को लोकसभा में विरोधियों पर निशाना साधे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि संसद का सत्र चलता रहता है और वे बाहर घूमते रहते हैं.

केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके द्वारा कहीं कुछ काम नहीं हो रहा है, सिर्फ प्रचार प्रसार का काम हो रहा है. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि इतनी पार्टियां एकजुट हो रही हैं तो अब इनको तो परेशानी होगी ही.

उन्होंने कहा कि विपक्ष का अधिकार है अपनी बात रखने का. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर कहा कि पटना से शुरू हुआ है अब इसकी तीसरी बैठक होनी है, जिसमें मिलकर आगे क्या होना चाहिए, किस तरह से इस देश के विकास के लिए काम होना चाहिए, यह तय किया जाएगा.

मुंबई की बैठक में कौन कहां से लड़ेंगे, सब कुछ तय हो जाएगा. अब वे परेशान हो रहे तो इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार से साफ हो जाएगी.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन देशहित में है. उन्होंने कहा कि हमलोग काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने विशेष राज्य का दर्जा का मामला उठाते हुए कहा कि यह मिलता तो और ज्यादा विकास होता. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि 2020 में एजेंट को खड़ा कर हमको हरवाया था और आज लोग कह रहे हैं कि तीसरे नंबर को पार्टी बन गई. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में सब साफ हो जाएगा.





मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles