ताजा हलचल

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद, रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें, हजारों यात्री फंसे

0

सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की जा रही अग्निपथ योजना के खिलाफ युवओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है. 

ट्रेनों में आगजनी और रेल परिसरों में शुक्रवार को हुए उपद्रव को देखते हुए रेलवे ने 18 जून को कुल 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, कोलकाता जाने वाले हजारों यात्री पटना में फंसें हैं. ट्रेनों के रद्द होने से ज़रूरी यात्रा करने वाले लोगों को काफी समस्या आ रही है.

 इधर, बिहार बंद के मद्देनजर शहर से लेकर प्रखंड तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. रेलवे स्टेशन और बस अड्डा के अलावा सरकारी दफ्तरों के आसपास पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती बढ़ा दी गयी है.

वहीं देर रात आला अधिकारियों ने बैठक कर रेल सम्पत्ति और रेल यात्री की सुरक्षा को लेकर व्यापक रणनीति बनाई है. उपद्रवियों की पहचान करने के लिए रेल परिसरों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराए जाने का निर्णय लिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version