अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मिस्टर X’ और ‘मिस्टर Y’ को लगातार मिल रही थी अतीक की लोकेशन

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि हत्याकांड वाली जगह पर तीन शूटरों के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे, जो तीनों शूटर्स को लगातार इंस्ट्रक्शन दे रहे थे. इस खुलासे के बाद अब एसआईटी को ‘मिस्टर X’ और ‘मिस्टर Y’ की तलाश तेज कर दी है.

पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि शूटरों के दोनों मददगारों के घटना वाली रात मौके पर ही मौजूद होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. ये लगातार शूटरों को गाइड कर रहे थे. यह भी बात सामने आई है कि दोनों मददगारों में से एक प्रयागराज का ही रहने वाला था, जिसे सभी रास्तों की पहले से जानकारी थी. वहीं एक अन्य मददगार प्रयागराज के बाहर का हो सकता है.

पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान सामने आया है कि दोनों मददगारों में से एक यानी मिस्टर X ने ही तीनों शूटरों के रहने-खाने का इंतजाम किया था और अतीक-अशरफ की रेकी तक कराई थी. उसी ने ही शूटरों का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ एक होटल में ठहरने-खाने का इंतजाम कराया था. यही अस्पताल के बाहर रहकर ही लगातार शूटरों को लोकेशन दे रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले शूटर अपना मोबाइल फोन होटल के कमरे में ही छोड़कर आए थे. पुलिस को उस होटल से शूटर्स के दो पुराने फोन भी मिले है.इन दोनों फोन में कोई सिम नही है. सूत्रों के मुताबिक अतीक अशरफ हत्याकांड के समय इनका एक साथी अस्पताल परिसर और दूसरा अस्पताल के बाहर ही खड़ा था. इसी के चलते इन तीनों को अतीक और अशरफ की सटीक लोकेशन मिल रही थी.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles