केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है. रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस(GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.
भारत बंद के चलते बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने आज का जनता दरबार भी रद्द कर दिया है. बता दें कि अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में ही हुआ था.
वहीं भारत बंद के मद्देनजर झारखंड के सभी स्कूल बंद रहेंगे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
Jharkhand | All schools in the state closed today and security personnel deployed, in wake of #BharatBandh against #AgnipathScheme.
— ANI (@ANI) June 20, 2022
Visuals from Ranchi. pic.twitter.com/OZUcCkuT8z