बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अब इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. स्क्रीनिंग पर अड़े 24 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दरअसल कुछ छात्रों जो कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI से जुड़े थे, उन्होंने ऐलान किया था कि शुक्रवार को नॉर्थ कैंपस में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस ऐलान के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. ताकि स्क्रीनिंग और किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. डीयू के कला संकाय के बाहर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके बाद छात्र हंगामा करने लगे.
इसके बाद पुलिस ने कम से 24 छात्रों को हिरासत में ले लिया है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि जो छात्र हंगामा कर रहे हैं, वो DU के नहीं हैं. वो बाहरी छात्र हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा- “पुलिस को जो भी रास्ता अपनाना होगा, वह लेगी. हमसे कभी कोई अनुमति नहीं मांगी गई, कोई अनुमति नहीं दी गई.”
नॉर्थ जिले के डीसीपी एसएस कलसी ने कहा- “हम डीयू में कला संकाय के गेट के बाहर खड़े हैं. स्थिति सामान्य है. शाम चार बजे के करीब 20-25 लोग यहां बीबीसी की एक प्रतिबंधित डॉक्युमेंट्री दिखाने आए. उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया क्योंकि यह प्रतिबंधित है. जब वे नहीं माने, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया और स्थिति सामान्य हो गई.”