फिर बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, अब बरेली कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश की बरेली जिला अदालत ने नोटिस जारी किया है. बरेली जिला कोर्ट ने उनके खिलाफ ये नोटिस लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए जाति जनगणना वाले बयान को लेकर जारी किया है.

कोर्ट ने इस मामले में राहुल को को पेश होने को कहा है. इस मामले की सुनवाई अगले साल 7 जनवरी को होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर बयान दिया था. जिसके खिलाफ बरेली जिला अदालत में वाद दायर किया गया है.

राहुल गांधी के खिलाफ बरेली कोर्ट में ये याचिका एक हिंदूवादी नेता पंकज पाठक ने दायर की है. याचिकाकर्ता पंकज पाठक का कहना है कि, ‘हमें लगा कि राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान जो बयान दिया था, वह देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश जैसा था. हमने सबसे पहले उनके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में केस दायर किया था. लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद हम डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट में गए, वहां हमारी अपील स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया गया. नोटिस में तारीख 7 जनवरी है.”

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बयान दिया था. जिसमें सरकार में आने पर जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराने की बात कही थी. इस बयान को लेकर तब काफी विरोध हुआ था. बीजेपी ने भी इसे मुद्दा बनाया. बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर संपत्ति विभाजन की बात कह रहे हैं.

जिसकी भागीदारी अधिक होगी अगर उसकी संपत्ति कम है तो कम आबादी वाले जिसकी संपत्ति अधिक है उससे लेकर कम संपत्ति वालों को दे दी जाएगी. तब राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगा कि वह एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह, अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह हो जाएगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित...

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

Topics

More

    धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    Related Articles