फिर बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, अब बरेली कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश की बरेली जिला अदालत ने नोटिस जारी किया है. बरेली जिला कोर्ट ने उनके खिलाफ ये नोटिस लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए जाति जनगणना वाले बयान को लेकर जारी किया है.

कोर्ट ने इस मामले में राहुल को को पेश होने को कहा है. इस मामले की सुनवाई अगले साल 7 जनवरी को होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर बयान दिया था. जिसके खिलाफ बरेली जिला अदालत में वाद दायर किया गया है.

राहुल गांधी के खिलाफ बरेली कोर्ट में ये याचिका एक हिंदूवादी नेता पंकज पाठक ने दायर की है. याचिकाकर्ता पंकज पाठक का कहना है कि, ‘हमें लगा कि राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान जो बयान दिया था, वह देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश जैसा था. हमने सबसे पहले उनके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में केस दायर किया था. लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद हम डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट में गए, वहां हमारी अपील स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया गया. नोटिस में तारीख 7 जनवरी है.”

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बयान दिया था. जिसमें सरकार में आने पर जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराने की बात कही थी. इस बयान को लेकर तब काफी विरोध हुआ था. बीजेपी ने भी इसे मुद्दा बनाया. बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर संपत्ति विभाजन की बात कह रहे हैं.

जिसकी भागीदारी अधिक होगी अगर उसकी संपत्ति कम है तो कम आबादी वाले जिसकी संपत्ति अधिक है उससे लेकर कम संपत्ति वालों को दे दी जाएगी. तब राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगा कि वह एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles