मेहमाननवाजी से हुईं खुश: एयरपोर्ट पर स्वागत करने आए कलाकारों के साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी किया डांस

आज दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर अलग नजारा दिखाई दिया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इसी कड़ी में पीएम शेख हसीना अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाने के लिए गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे राजधानी दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं.

यहां राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही महिला कलाकारों ने उनके स्वागत में राजस्थान का पारंपरिक लोक नृत्य किया. इस दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना भी अपने आप को रोक नहीं सकी और वह स्थानीय कलाकारों के साथ खूब जमकर एयरपोर्ट पर थिरकीं.

यहां से शेख हसीना अजमेर के लिए रवाना हो गईं. बांग्लादेश प्रधानमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के 30 से ज्यादा मंत्री और रिश्तेदार भी आए हैं. प्रधानमंत्री हसीना ने अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. इस दौरान अजमेर शरीफ में सुरक्षा के भारी प्रबंध किए गए थे.

‌दरगाह क्षेत्र सहित पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा पुलिस कर्मी तैनात रहे. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे हैं. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए. इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच दिल्ली में एक अहम बैठक हुई.

जिसमें कुल सात समझौतों पर सहमति बनी है. इसमें नदी, रेल, रिसर्च, स्पेस और दोनों देशों के सरकारी मीडिया के बीच महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच नदियों का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देशों के बीच 54 नदियां बहती हैं और इसके लिए दोनों देशों ने संयुक्त रिवर आयोग बना रखा है.

जिसकी अब तक 38 बैठकें हुई हैं और इसमें भी आखिरी बैठक 12 साल बाद पिछले महीने ही 25 अगस्त को हुई थी. यानी नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद है. और इसी विवाद को समाप्त करने के लिए एक अहम समझौता हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि भारत आना हमेशा सुखद रहता है.



मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

    More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles